ETV Bharat / bharat

'आपसे हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरे', तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से क्यों कहा ऐसा जानें - Tejashwi On Modi Bihar Visit

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 1:34 PM IST

Tejashwi On Modi Bihar Visit: बिहार दौरे से पहले हर बार लालू यादव हों या तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल पूछते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के पटना आगमन से पहले एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजस्वी ने पोस्ट कर पीएम से कुछ सवाल किए हैं. विस्तार से जानें सभी सवाल.

तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल
तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर पटना आ रहे हैं. वह कल बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मिलेंगे इसके बाद भाजपा के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे से पहले एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम से कुछ सवाल पूछे हैं.

तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल: तेजस्वी यादव ने सवालों की झड़ी लगा दी है और पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि आप (नरेंद्र मोदी) इस चुनाव में 𝟏𝟏वीं बार बिहार आ रहे हैं. आप हार के डर से भले ही हमें लाख गालियां दीजिए, इस झुलसती गर्मी में जब तक आपके हृदय को ठंडक ना मिले तब तक इस 𝟑𝟒 साल के तेजस्वी पर निम्नस्तरीय निजी हमले करते रहें, पर आपसे हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरे बिहार और प्यारी जनता के सवालों का जवाब भी अवश्य ही दीजिए. बिहार एकालाप कतई पसंद नहीं करता.

𝟏. प्रधानमंत्री जी, बिहार की जनता आपसे जानना चाहती है कि आपने 𝟏𝟎 सालों में बिहार से जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा आप पूरा क्यों नहीं कर पाए? क्यों आप अब अपने ही वादों पर कुछ नहीं बोलते हैं?

𝟐. आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद देने वाले बिहारवासियों को आप बताइए कि आपकी बिहार के विकास के लिए क्या योजना है? आपका बिहार को लेकर क्या विजन है?

𝟑. आप ना ही अपने ही कार्यकाल के 𝟏𝟎 साल पीछे की बात कर रहे हैं और ना ही आगे की योजनाओं पर कोई बात कह रहे हैं?

𝟒. आप बिहारवासियों की आशाओं और अपेक्षाओं को केवल 𝟓 किलो अनाज में ही क्यों तौलते हैं? देश के सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती लोग बिहार के ही है। ऐसी बात कर आप बिहारियों की तौहीन करते है क्या?

𝟓. आपको शायद याद ना हो किंतु आदर्श गंगा योजना, नमामि गंगे, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, बुलेट ट्रेन, किसानों की आय दोगुना करना, हर गरीब को पक्का मकान देना, हवाई जहाज में हवाई चप्पल पहनने वाले को बिठाना.. ये सब आपकी ही योजनाएँ हैं। आज सभी योजनाएँ और वादे धराशायी क्यों पड़े हैं?

𝟔. नौकरी के तमाम दावों और प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार के वादे के बावजूद आपके कार्यकाल में नौकरी और रोजगार की स्थिति बद से बदतर क्यों हो गई? क्यों आप नौकरी-रोजगार का नाम तक भूल गए हैं?

𝟕. चुनावों में बेरोजगारी और महंगाई जैसे जनता को कचोट रहे समस्याओं पर बोलने के बजाय हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, संपत्ति-मंगलसूत्र जैसी बचकानी बातें कर के देश की कौन सी समस्या का समाधान कर रहे हैं?आपको जनता की समस्याओं और मुद्दों पर बात करनी ही होगी.

पुराने वादों की याद दिलाते रहते हैं तेजस्वी: तेजस्वी यादव के निशाने पर हमेशा से केंद्र की बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं. तेजस्वी यादव हर बार 2019 के वादों की याद प्रधानमंत्री को दिलाते हैं और वह सरकार से मांग करते हैं कि अपने पुराने वादों पर प्रधानमंत्री कब जवाब देंगे. अब देखना होगा कि उनके इस सवाल का जवाब अगले चुनावी रैली में बीजेपी की तरफ से किस तरीके से दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 'किसान कंगाल, युवा-छात्र बेहाल', पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल पर तेजस्वी यादव का तंज - Tejashwi Attack PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.