ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के पास न कोई घर-कार न शेयर, 2.67 लाख की सोने की अंगूठी पहनते, जमीन कर चुके दान; तनख्वाह-बैंक ब्याज आय के स्त्रोत - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 7:47 PM IST

Updated : May 15, 2024, 6:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन किया है. पीएम मोदी ने नामांकन के समय हलफनामा दिया है, उसमें संपत्ति से लेकर सभी ब्यौरा दर्ज है. आइए जानते हैं कि पीएम के पास कितनी संपत्ति है और कितनी पढ़ाई की है.

नामांकन दाखिल करते पीएम मोदी.
नामांकन दाखिल करते पीएम मोदी. (Photo Credit: Etv Bharat)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा प्रस्तुत किया है, उसके मुताबिक पीएम के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. 15 साल से उन्होंने कोई ज्वेलरी अब तक नहीं खरीदी है. न ही उनके पास अपना मकान, जमीन और कोई कार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में चल संपत्ति 65.91 लाख रुपए थी, जो 2019 में 1.41 करोड़ हो गई थी और 2024 में यह बढ़कर 3.02 करोड़ हो गई है.

नामांकन दाखिल करने जाते पीएम मोदी.
नामांकन दाखिल करने जाते पीएम मोदी. (Photo Credit: Etv Bharat)

पीएम के पास नहीं कोई अचल संपत्तिः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अचल संपत्ति के रूप में एक करोड़ रुपये थी. 2019 में अचल संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए बताई थी. 2014 के हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 32700 कैश थे, जबकि 2019 में यह बढ़कर 38750 हो गए थे. जबकि 2024 में हलफनामे में पीएम मोदी ने अचल संपत्ति कुछ भी नहीं बताई है. जबकि कैश 52920 रुपये दर्शाया है.

बैंक खातों में 2.86 करोड़ रुपए जमाः प्रधानमंत्री मोदी के हलफनामे में दी गई जानकारी की माने तो 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैंक खाते में 58 लाख 54000 जमा थे. जबकि 2019 में 1.27 करोड़ रुपए दर्शाए गए थे. वहीं 2024 में यह धनराशि बढ़कर 2.86 करोड़ रुपए हो गई है.प्रधानमंत्री ने अपनी शिक्षा के बारे में बताया है कि 1967 में उन्होंने एसएससी बोर्ड गुजरात से पढ़ाई की है. जबकि 1978 मेंदिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से एमए किया है.

2.67 लाख रुपये की है सोने की अंगूठीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हलफनामे के मुताबिक 2019 में पीएम मोदी का गुजरात के गांधीनगर में एक मकान था. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए थी, लेकिन इस बार उन्होंने इस घर की डिटेल नहीं दी है. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपना एड्रेस सोमेश्वर टेंमेंट्स रानिप अहमदाबाद बताया है. मोदी ने अपने नामांकन पत्र में पत्नी के रूप में जसोदाबेन का नाम लिखा है, लेकिन उनकी आय के स्त्रोत की कोई जानकारी नहीं दी है. 2002 में मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब एक जमीन खरीदी थी, इसमें वह तीसरे हिस्सेदारी थे. बाद में उन्होंने अपना हिस्सा दान कर दिया था. 2014 और 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के पास चार सोने की अंगूठी थी. इसका वजन 45 ग्राम था, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपए बताई गई थी. जबकि इस बार बढ़कर 2.67 लाख रुपए बताई गई है.

प्रधानमंत्री के हलफनामे के मुताबिक किसी तरह का बंद शेयर या फिर म्युचुअल फंड में उनका कोई निवेश नहीं है. 9.12 लाख रुपए पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एनएससी के रूप में जमा है. 2019 के चुनावी हलफनामे में प्रधानमंत्री ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7 लाख 61466 रुपए जमा किए जाने की बात कही थी, जबकि एक इस बार कोई एलआईसी नहीं है. जबकि 2014 में एलआईसी 1.99 लाख और 2019 में 1.90 लाख थी.

कमाई का जरिया सिर्फ सैलरीः नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं है. प्रधानमंत्री ने कमाई का जरिया सरकार से मिलने वाली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले इंटरेस्ट को बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह का लोन और किसी तरह का वेपन अपने पास होने से इनकार किया है. प्रधानमंत्री के हलफनामे के मुताबिक 2014 में उनकी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ थी जो 2019 में 2.15 करोड़ रुपए हो गई. कुल संपत्ति 2024 के हलफनामे में 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है.

इसे भी पढ़ें-IAS को प्रणाम, ब्राह्मण को बगल में बिठाया, शपथ पत्र पढ़ा, देखिए मोदी के नामांकन का अलग अंदाज

Last Updated : May 15, 2024, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.