ETV Bharat / bharat

AAP के स्टार प्रचारकों की सूची में जेल में बंद केजरीवाल, सिसोदिया और जैन के भी नाम, पढ़ें पूरी लिस्ट - AAP list Star Campaigners Gujarat

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:51 PM IST

आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन का नाम शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है. स्टार प्रचारकों की सूची में एक साल से भी अधिक समय से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन का भी नाम शामिल है.

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उन 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं, जिनके नाम पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपे हैं. सूची में अन्य प्रमुख नाम राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और संदीप पाठक का है. हालांकि, इस लिस्ट से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और स्वाति मालीवाल का नाम गायब है.

बता दें, दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोप में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में ही हैं. उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी इसको मुद्दा बना रही है. जेल का जवाब वोट से अभियान भी पार्टी ने शुरू किया है. तो जिस तरह कयास लगाया जा रहे थे कि अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल लोकसभा चुनाव के लिए इस बार खुलकर चुनाव प्रचार करेंगी, तो स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम भी शामिल किया गया है.

इससे पहले इंडिया गठबंधन के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में भी सुनीता केजरीवाल ने वहां अपनी बात कही थी. हालांकि सुनीता केजरीवाल पहले भी पति अरविंद केजरीवाल के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में चुनाव प्रचार कर चुकी है. लेकिन अब आधिकारिक रूप से पार्टी में उनकी एंट्री हो गई है. वह दिल्ली के अलावा गुजरात में भी चुनाव प्रचार करेंगी.

बता दें कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से AAP भरूच और भावनगर सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस शेष 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने भरूच से चैतर वसावा और भावनगर से उमेश मकवाना को मैदान में उतारा है. गुजरात में लोकसभा चुनाव 7 मई को एक ही चरण में होंगे और नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है.

Last Updated :Apr 16, 2024, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.