ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में नेहा के बाद अंजलि की हत्या, हुबली में विरोध प्रदर्शन; सरकार पर लगाए गंभीर आरोप! - Hubballi anjali murder case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 9:55 PM IST

Anjali murder Protest in Hubballi: कर्नाटक के हुबली में अभी लोग नेहा हिरमेथ की हत्या को भूल भी नहीं पाए थे कि, एक सिरफिरे ने घर में घुसकर अंजलि पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ के नेतृत्व में हुबली में अंजलि मर्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

Etv Bharat
अंजिल की हत्या के खिलाफ हुबली में विरोध प्रदर्शन (Etv Bharat)

हुबली: कर्नाटक के हुबली में अभी नेहा मर्डर की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि, अंजलि की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला कथित तौर पर एक तरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. हुबली में सन्न कर देने वाली घटना में बुधवार को कथित तौर पर एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने अंजलि नाम की लड़की के घर में घुसकर उसे चाकू मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. इस हत्याकांड की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, हत्या का आरोपी विश्वा उर्फ गिरी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. खबर के मुताबिक, अंजलि विश्वा को पहले से जानती थी. वहीं, अंजलि हत्याकांड पर हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए दो विशेष टीमें बनाई गई हैं. वहीं इस हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ राजनीति बयानबाजियां भी शुरू हो गई है. पुलिस ने कहा कि इस हत्याकांड की सभी एंगल से जांच की जा रही है.

सड़कों पर विरोध प्रदर्शन
वहीं, अंजलि की हत्या की निंदा करते हुए नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ के नेतृत्व में हुबली के चेन्नम्मा सर्कल में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने शवगृह से शव को वीरपुर ओनी ले जा रही एम्बुलेंस को रोक दिया और मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और फांसी की सजा दी जाए. हत्या के आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन के क्रम नेहा के पिता निरंजन ने कहा कि, उनके वार्ड में अंजलि नाम की युवती की हत्या हो गई. जब उनकी बेटी नेहा का मर्डर हुआ था उस वक्त उन्होंने लोगों से अपराध के खिलाफ आगे आने को कहा था. उन्होंने कहा कि, पुलिस विभाग ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली.

राज्य सरकार पर आरोप
निरंजन ने आगे कहा कि, पिछले दिनों यहां राज्य के सीएम ने आकर न्याय देने की बात कही थी लेकिन गृह विभाग की तरफ से कोई फोन तक नहीं आया. उन्होंने आरोप लगाया कि, नेहा मर्डर के बाद राज्य के गृह मंत्री उनके घर भी नहीं आए और मामला को ऐसे ही बीच राह में छोड़ दिया गया. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, गृह विभाग और पुलिस की लापरवाही की वजह से अंजलि का मर्डर हुआ. उन्होंने कहा कि, अंजलि की हत्या करने वाले आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि, अगर आरोपी जहां कहीं भी दिखाई दे तो उसे वहीं पर गोली मार दी जाए. बता दें कि, अंजलि के शव को उनके परिवार वाले घर ले गए. वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल पर माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. जिसको लेकर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

राज्य में कानून व्यवस्था की कमी, प्रह्लाद जोशी का तंज
दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अंजलि की हत्या पर आक्रोश जताते हुए राज्य की कानून पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार के ढीले रवैये के कारण ही राज्य की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि, राज्य की कानून व्यवस्था में कमी के कारण हुबली में एक और युवती की हत्या हुई. वहीं, विधायक महेश तेंगिनाकाई ने नेहा और अंजलि की हत्या की घोर निंदा करते हुए कहा कि, यह सब कुछ पुलिस और सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, गृह विभाग सिर्फ तबादलों में व्यस्त है. सरकार ऐसी घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने इस हत्या के लिए सीधे तौर पर सरकार की विफलता को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि, हाल ही में नेहा हीरेमथ नाम की एक लड़की की हुबली कॉलेज परिसर में बड़ी बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: एकतरफा प्यार में युवक ने युवती की चाकू से गोदकर हत्या की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.