ETV Bharat / bharat

बेमेतरा सड़क हादसा, मृतकों की संख्या 9 पहुंची, 23 अन्य घायल, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक - bemetara Road Accident

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 2:13 PM IST

BEMETARA ROAD ACCIDENT
बेमेतरा सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक दुखद सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. यह दुर्घटना रविवार रात को बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास हुई है. हादसे में अन्य 23 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिवार के प्रति गहरा शोक जताया है.

बेमेतरा में सड़क हादसा

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक पिकअप और मिनी ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई है. जबकि गाड़ी में सवार अन्य 23 लोग घायल हो गए है. घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल, सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ गंभीरव घायलों को राजधानी के एम्स में रेफर किया गया है.

रविवार रात कठिया गांव के पास हुआ हादसा: पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार देर रात बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास हुई. बेमेतरा जिला के ग्राम पथर्रा के लोग नामकरण संस्कार के लिए ग्राम तिरैया गए हुए थे. सभी पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद घर पतर्रा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं 23 घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में रेफर किया गया है.

बेमेतरा कलेक्टर-एसपी, विधायक पहुंचे अस्पताल: हादसे की सूचना मिलने के बाद बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणवीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवदेना व्यक्त किया है.

"आठ लोगों की मौत की खबर है. घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल, सिमगा के अस्पताल और रायपुर के एम्स में रेफर किया गया है. डॉक्टर से बातचीत कर और समुचित उपचार के दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं सुबह जल्दी शवों के पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जो भी शासकीय सहायता राशि होगी, मृतकों के परिजनों को देने कहा गया है." - रणवीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा

बेमेतरा सड़क हादसा पर सीएम साय का बयान

सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक: बेमेतरा सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं. मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

पांच महिलाओं, तीन बच्चों समेत 9 की मौत: इस हादसे में सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा और रायपुर एम्स में जारी है. हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई है. जिनके नाम इस प्रकार हैं.

बेमेतरा सड़क हादसा में मृतकों के नाम:

  1. भूरी निषाद, महिला (50 वर्ष)
  2. नीरा साहू, महिला (55 वर्ष)
  3. गीता साहू, महिला (60 वर्ष)
  4. अग्निया साहू, पति हगरु साहू, महिला (60 वर्ष)
  5. मधु साहू, पिता दिलीप साहू, बालिका (5 वर्ष)
  6. खुशबू साहू, पति दिलीप साहू, महिला (39 वर्ष)
  7. रिकेश निषाद, बालक (6 वर्ष)
  8. ट्विंकल निषाद, बालिका (6 वर्ष)
  9. रतना साहू, पति चिंता साहू (45 वर्ष)

बेमेतरा सड़क हादसा में घायलों के नाम: बेमेतरा जिले के इस सड़क हादसा में घायलों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में प्रभावित सभी लोग पथर्रा गांव के रहने वाले हैं. जिनमें

  1. कु. निशा यादव, पिता जफला यादव, बालिका ( 12 साल)
  2. मालती यादव, पति विश्राम साहू, महिला (38 साल)
  3. डिंपल, पिता राजेश साहू, बालिका (13 वर्ष)
  4. कविता, पति तिजराम साहू, महिला (40 वर्ष)
  5. सुकिया बाई, पति रमेश देवांगन, महिला (40 वर्ष)
  6. दुखिया बाई, पति रामनाथ यादव, महिला (45 वर्ष)
  7. हेमलता साहू, पिता डुलेस्वर साहू, बालिका (14 वर्ष)
  8. कु रेणुका साहू, पति राजेंद्र साहू, बालिका (14वर्ष)
  9. उर्मिला बाई, पति सुशील साहू, महिला (50 वर्ष)
  10. उषा साहू, पति संजय साहू, महिला (42 वर्ष)
  11. प्रेमु साहू, पिता भीखम साहू, पुरुष (36 वर्ष)
  12. लोकेश साहू, पुरुष (20 वर्ष)
  13. सुनीता साहू, महिला (50 वर्ष)
  14. रत्ना साहू, महिला (50 वर्ष)
  15. पूर्णिमा साहू, बालिका (8 वर्ष)
  16. दीपिका साहू बालिका 12 वर्ष
  17. लोकपाल साहू बालक 12 वर्ष
  18. पुन्नी यादव महिला (60 वर्ष)
  19. अहिल्या बाई महिला (55 साल)
  20. रामेश्वरी साहू महिला (28 वर्ष)
  21. सोनबती महिला (60 वर्ष)
  22. उनकुमारी महिला (55 वर्ष)
  23. उनकुवार महिला (50 वर्ष)
बलरामपुर के अंवराझरिया घाट में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और ट्रक में हुई टक्कर - Major road accident
कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग घायल - kawardha road accident
बेमेतरा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत - Bemetara Road Accident
Last Updated :Apr 29, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.